खेत में काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत

0
320
Farmer dies due to electrocution

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से लगभग 45 वर्षीय किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के लड़के की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

खेत में फव्वारे की लाइन बदल रहा था लीलाराम 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के लड़के योगेन्द्र कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वे गांव मालड़ा सराय के रहने वाले हैं। एक मई रविवार को वह अपने चाचा लालचंद के साथ खेत में काम कर रहा था। उनके खेत के ऊपर से बिजली की लाइन गई हुई है। उसका पिता लीलाराम खेत में फव्वारे की लाइन बदल रहा था। लाइन बदलते समय फव्वारा नोजल बिजली की तारों से टच हो गया तथा उसका पिताजी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसे वे सरकारी अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ

यह भी पढ़ें  शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s

Connect With Us: Twitter Facebook