Farmer Dies Due to Electrocution: करंट लगने से किसान की मौत

0
416
Farmer Dies Due to Electrocution

बिजली निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप Farmer Dies Due to Electrocution

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः

Farmer Dies Due to Electrocution: क्षेत्र के गांव खैराना निवासी लगभग 52 वर्षीय किसान की खेत में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के लड़के ने बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के लड़के की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

Read Also: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना, मानसरोवर पार्क में सभा Meeting In Mansarovar Park

बार-बार शिकायत करने पर भी नहीं किया बिजली की ढीली तारों को ठीक Farmer Dies Due to Electrocution

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के लड़के संदीप ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव खैराना का रहनेवाला है। वह मानेसर एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। उसके 52 वर्षीय पिता बाबुलाल एक गरीब किसान थे। उनके पास जमीन कम होने की वजह से उन्होंने अपने गांव में ही एक खेत माल बटाई में ले रखा था।

उस खेत के उपर से एक 11000 वोल्टेज की लाईन निकल रही है, जिसके तार बहुत ही ढीले हैं। उन्होंने तारों को ऊपर करने के लिए कई बार बिजली विभाग में शिकायत भी की थी। लेकिन विभाग ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने करीब बीस दिन पहले भी बिजली विभाग सिहमा में तारों को ठीक करने के लिए शिकायत दी थी।

Also Read : खेत में काम करते समय करंट से किसान की मौत Farmer Died Due To Current

ऐल्यूमिनियम का पाइप टकराने से लगा करंट Farmer Dies Due to Electrocution

बीती 23 फरवरी को समय करीब रात 8 बजे उसका पिता बाबुलाल सरसों में पानी देने के लिए खेत में गया था। जब उसका पिता देर रात तक घर नहीं आया तो उसकी मां कमला व पड़ोसी चिंटू खेत में गए तो देखा की मोटर का पानी खुला चल रहा था तथा उसका पिता बाबुलाल मृत अवस्था में था जिसके पास ऐल्यूमिनियम का पाइप पड़ा हुआ था।

उसके पिता की मौत बिजली की लाइन ढीली होने के कारण ऐल्यूमिनियम का पाइप तारों से टकराने की वहज से करंट लगने से हुई है। मृतक के लड़के संदीप ने बिजली निगम पर आरोप लगाते हए पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग ने तारों को ठीक नहीं किया। एक परिवार के मुखिया की जान लेने और परिवार को गरीबी की तरफ धकेलने के लिए जिन कर्मचारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

READ ALSO : प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की नर्सरी की झलक Priyanka Chopra Posted On Instagram

Connect With Us : Twitter Facebook