नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव दौड़ा जाट निवासी लगभग 68 वर्षीय किसान की खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
मृतक गांव दौड़ा जाट का रहने वाला था
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई कृष्ण कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव दौड़ा जाट का रहने वाला है। वे 5 भाई हैं, जो सभी अलग-अलग रह रहे हैं। उसका लगभग 68 वर्षीय भाई शीशपाल बीते बुधवार शाम को लगभग 6:30 बजे अपने गेहूं के खेत में फव्वारे से पानी दे रहा था। इस दौरान पाइप ले जाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने के कारण फव्वारे का पाइप खेत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली की तार से टच हो गया।
जिससे शीशपाल को बिजली का करंट लग गया। वहां मौजूद परिजनों ने उसे उपचार के लिए महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : भाजपा के कुशासन में देश का भविष्य हो रहा बर्बाद -कुलदीप शर्मा
यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा