खेत में काम करते समय करंट से किसान की मौत Farmer Died Due To Current

0
683
Farmer Died Due To Current
Farmer Died Due To Current

Farmer Died Due To Current

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Farmer Died Due To Current : क्षेत्र के गांव खैराना निवासी लगभग 52 वर्षीय किसान की खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के लड़के ने बिजली निगम के अधिकारी कर्मचारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के लड़के की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

Also Read : जल्द होगा समस्याओं का निराकरण Residents Welfare Associations

20 दिन पहले दी थी तारों की शिकायत

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के लड़के संदीप ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव खैराना का रहने वाला है। वह मानेसर एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। उसके 52 वर्षीय पिता बाबू लाल एक गरीब किसान थे। उनके पास जमीन कम होने की वजह से उन्होंने अपने गांव में ही एक खेत माल बटाई में ले रखा था। उस खेत के उपर से एक 11000 वोल्टेज की लाईन निकल रही है, जिसके तार बहुत ही ढीले हैं।

उन्होंने तारों को ऊपर करने के लिए कई बार बिजली विभाग में शिकायत भी की थी। लेकिन विभाग ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने करीब बीस दिन पहले भी बिजली विभाग सिहमा में तारों को ठीक करने के लिए शिकायत दी थी।

सरसों को पानी देने गए थे बाबू लाल

बीती 23 फरवरी को समय करीब रात 8 बजे उसका पिता बाबू लाल सरसों में पानी देने के लिए खेत में गया था। जब उसका पिता देर रात तक घर नहीं आया तो उसकी मां कमला व पड़ोसी चिंटू खेत में गए तो देखा की मोटर का पानी खुला चल रहा था तथा उसका पिता बाबुलाल मृत अवस्था में था जिसके पास एल्यूमिनियम का पाइप पड़ा हुआ था। उसके पिता की मौत बिजली की लाइन ढीली होने के कारण एल्यूमिनियम का पाइप तारों से टकराने की वहज से बिजली का करंट लगने से हुई है।

लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग

मृतक के लड़के संदीप ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हए पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग ने तारों को ठीक नहीं किया। एक परिवार के मुखिया की जान लेने और परिवार को गरीबी की तरफ धकेलने के लिए जिन कर्मचारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Farmer Died Due To Current

Connect With Us : Twitter Facebook