संगरूर के सुनाम में आते गांव मॉडल टाउन नंबर दो की घटना
Punjab Crime News (आज समाज), संगरूर : पंजाब में किसानों की आर्थिक बदहाली किसी से छुपी हुई नहीं है। हर साल सैकड़ों किसान आार्थिक तंगी के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं। चुनाव के समय हर सरकार यह वादा करती है कि वह किसानों की आर्थिक हालत में सुधार करेगी लेकिन यह वादा केवल वादा बनकर रह जाता है। किसान द्वारा आत्महत्या करने का ताजा मामला सुनाम में सामने आया है। यहां पर किसान दंपति ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पति-पत्नी की मौत की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सुनाम की सीमा से सटे गांव मॉडल टाउन नंबर 2 के रहने वाले किसान बलवीर सिंह और उनकी पत्नी सुखपाल कौर (52) ने एकसाथ जहरीली वस्तु निगलकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
सीएम के पैतृक गांव से कुछ दूरी पर है पीड़ितों का गांव
इस घटना पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब पनसीड के चेयरमैन महिंदर सिंह सिद्धू दुख जताया है। आप नेता महिंदर सिद्धू इसी गांव के रहने वाले हैं। वहीं गांव से चंद किलोमीटर दूर मुख्यमंत्री भगवंत मान का गांव सतौज पड़ता है। किसान दंपती की मौत की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए आप नेता महिंदर सिद्धू ने बताया कि मृतक किसान बलवीर सिंह के पास लगभग चार एकड़ जमीन है। खेती में लगातार हो रहे घाटे के कारण परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। किसान बलवीर सिंह और उनकी पत्नी सुखपाल कौर ने घर पर ही जहरीली वस्तु निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं : डॉ. रवजोत सिंह
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब विधानसभा हुई कागज रहित: संधवां