किसान और केमिस्ट के बच्चों ने यूनिवर्सिटी में टॉप किया

0
416
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियिरंग एंड टेक्नॉलोजी के एमसीए तृतीय सेमेस्टर के पांच छात्र-छात्राओं ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। बागपत के किसान की बेटी प्रतिभा ने यूनिवर्सिटी में पहला और केमिस्ट की बेटी आलिया खान ने पांचवां स्थान हासिल किया। कीर्ति ने दूसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज के चेयरमैन हरिओम तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, सचिव सुरेश तायल, मेंबर बीओजी शुभम तायल ने सभी को सम्मानित किया।

सभी छात्र-छात्राओं की कैंपस प्लेसमेंट हो चुकी है

राकेश तायल ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं की कैंपस प्लेसमेंट हो चुकी है। मल्टीनेशनल कंपनियों में इनका चयन हुआ है। सुरेश तायल ने कहा कि आइटी में भारतीय युवाओं को दुनिया की कंपनियां में जगह मिल रही है। भारतीय अपनी कंपनी तक बना रहे हैं। अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, उनकी प्रतिभा को पहचान लिया जाए तो उन्हें आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। टॉपर बच्चों को ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉ.दिनेश वर्मा, राजन सलूजा, पीआरओ ओपी रनौलिया, रीमा, निशा, रोहित शर्मा, मंदीप कौर, तरुण मिगलानी मौजूद रहे।

इनको मिला रैंक

प्रतिभा को पहला रैंक, कीर्ति को दूसरा, स्नेहा गुप्ता को तीसरा, आलिया खान और चिराग को पांचवां रैंक हासिल हुआ।