पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था 80 वर्षीय जग्गा
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: मांगों को लेकर खनौरी बार्डर पर धरना दे रहे एक किसान की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज किसान ने अंतिम सांस ली। मृतक किसान की पहचान फरीदकोट जग्गा सिंह (80) के रूप में हुई है। आज खनौरी बॉर्डर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गोदारा में होगा।
इससे पहले 9 जनवरी को शंभू बॉर्डर पर किसान ने सल्फास निगलकर सुसाइड कर लिया था। मृतक की पहचान तरनतारन जिले के पहूविंड गांव में रहने वाले रेशम सिंह (55) के रूप में हुई थी। वहीं हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 48वें दिन भी जारी है।
एमएसपी की कानूनी गारंटी पंजाब के किसानों के लिए नुकसानदायक
पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी पंजाब के किसानों के लिए नुकसानदायक है। पंजाब और हरियाणा के किसानों को गेहूं और धान की खरीद पर केंद्र की ओर से एमएसपी दी जाती है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर एमएसपी लागू होने से किसानों को मौजूदा व्यवस्था के तहत मिलने वाले लाभ से हाथ धोना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : Jharkhand News: धनबाद में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 80 छात्राओं को शर्ट उतारने के निर्देश देने का आरोप