आज समाज डिजिटल, Faridkot News:
पंजाब पुलिस ने फरीदकोट के डीएसपी लखवीर सिंह को तरनतारन में एक नशा तस्कर से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने यह रिश्वत की रकम, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक एफआईआर में ड्रग सप्लायर को नामजद न करने के बदले में ली थी। इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने डीआईजी इंदरबीर सिंह को भी हिरासत में ले लिया है।
1 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार
यह मामला उस समय सामने आया, जब तरनतारन जिला पुलिस ने रविवार को पट्टी मोड़ के निकट एक पेट्रोल पंप से ड्रग सप्लायर पिशौरा सिंह को 250 ग्राम अफीम और 1 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया। तरनतारन के गांव मॉडल बोपाराए निवासी पिशौरा 30 जून 2022 की एफआईआर में वांछित था, जिसमें तरनतारन के गांव माड़ी मेघा निवासी सुरजीत सिंह को 900 ग्राम अफीम समेत गिरफ्तार किया गया था।
छापे पड़ने शुरू तो सीआईए इंचार्ज से साधा संपर्क
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तरनतारन पुलिस की तरफ से गई जांच के दौरान सुरजीत ने खुलासा किया कि उसने नशे का मुख्य सप्लायर पिशौरा सिंह से अफीम खरीदी थी। डीजीपी ने बताया जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए छापे मारने शुरू किए तो पिशौरा ने एमएचसी सीआईए पट्टी के तौर पर तैनात एएसआई रशपाल सिंह के जरिए पट्टी के सीआईए इंचार्ज को इस केस में गिरफ्तारी न करने और नामजद न करने के एवज में 7-8 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की। लेकिन इंचार्ज ने रिश्वत लेने से इन्कार कर दिया।
चचेरे भाई की मदद से डीएसपी से किया सौदा
डीजीपी ने बताया कि इसके बाद पिशौरा ने अपने परिचित निशान सिंह निवासी गांव सीतो (तरनतारन) के जरिये रशपाल सिंह के भाई हीरा सिंह से मुलाकात की। दोनों ने मिलकर डीएसपी लखवीर, जो कि हीरा सिंह का चचेरा भाई है, के पास पहुंच की। वहां डीएसपी ने ड्रग सप्लायर की मदद करने के लिए 10 लाख रुपये में सौदा तय कर लिया और हीरा सिंह को रकम अपने पास ही रखने को कहा।
पुलिस ने पिशौरा सिंह के खुलासे पर हीरा सिंह के घर से 9.97 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की। इस मामले में एसएसपी तरनतारन रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर में एएसआई रशपाल सिंह, निशान सिंह और हीरा सिंह को भी नामजद कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, इस पूरे नैक्सस में डीआईजी इंदरबीर सिंह को भी हिरासत में लिया गया है।
किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: गौरव यादव
पंजाब पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल किसी भी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। लोग भ्रष्टाचार की रिपोर्ट करने के लिए पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन नंबर 9501200200 डायल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत