Faridkot News (आज समाज), फरीदकोट : जिले के कस्बा जैतो के गांव रोड़ीकपूरा में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब गांव के एक परिवार के तीन सदस्यों की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार कनाडा में हुए सड़क हादसे में जैतो के गांव रोड़ीकपूरा के सुखवंत सिंह सुख बराड़ अपनी पत्नी राजिंदर कौर, बेटी कमल कौर और साली छिंदर कौर की सड़क हादसे में मौत हो गई।

यह परिवार पिछले 15 साल से कनाडा में रह रहा था और उनके पास वहां की स्थाई नागरिकता थी। परिजनों ने बताया कि ये सभी लोग कार में सवार होकर अपने किसी परिचित से मिलने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें सभी की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हादसे की सूचना कनाड़ा में रह रहे अन्य परिजनों के साथ-साथ वहां की स्थानीय पुलिस ने दी है।