Punjab Panchayat Chunav 2024 : फरीदकोट जिला कर रहा भाईचारे की मिसाल कायम, सर्वसम्मति से बनीं 45 पंचायतें

0
136
Punjab Panchayat Chunav 2024 : फरीदकोट जिला कर रहा भाईचारे की मिसाल कायम, सर्वसम्मति से बनीं 45 पंचायतें
Punjab Panchayat Chunav 2024 : फरीदकोट जिला कर रहा भाईचारे की मिसाल कायम, सर्वसम्मति से बनीं 45 पंचायतें

Punjab Panchayat Chunav 2024 (आज समाज), फरीदकोट : पंजाब में पंचायती चुनावों की प्रक्रिया जारी है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में हलचल तेज है। एक तरफ जहां हर रोज चुनावी रंजिश को लेकर हिंसक वारदात के समाचार सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश का फरीदकोट जिला भाईचारे की मिसाल कायम कर रहा है। जिले की 241 पंचायतों के चुनाव होने थे।

इनमें से 45 पंचायतों को सर्वसम्मति से चुनकर जिले के लोगों ने अनोखी मिसाल कायम की है। यहां पर बिना मुकाबले 45 सरपंच और 944 पंच चुन लिए गए हैं। चयनित पंचायतों में फरीदकोट की 12, कोटकपूरा की 10 और जैतो की 23 पंचायतें शामिल हैं। ज्ञात रहे कि प्रदेश में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और उसी दिन शाम को परिणाम आएंगे।

पंजाबी कलाकार के पिता बने सरपंच

पटियाला के नाभा के गांव लोहार माजरा में पंजाबी गायक व अभिनेता एमी विर्क के पिता को भी सर्वसम्मति से गांव का सरपंच चुन लिया गया है। कुलजीत सिंह पहले से ही गांव में समाज कल्याण के काम करते आ रहे हैं। अब गांव के लोगों ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सर्वसम्मति से सरपंच चुन लिया है। इसके लिए एमी विर्क के परिवार के सदस्यों के बजाय गांव के लोग ज्यादा खुश हैं, क्योंकि गांव लोहार माजरा एमी विर्क के नाम से प्रसिद्ध है।

सीएम लोगों से कर चुके अपील

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान प्रदेश के लोगों को पंचायती चुनाव के दौरान आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखने की कई बार अपील कर चुके हैं। सीएम ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा पंचायतें सर्वसम्मनित से चुनी जाएं इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पंचायती चुनाव में युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए। सीएम मान ने यह भी कहा है कि सर्वसम्मति से चुनी हुई पंचायतों विशेष रूप से फंड मुहैया करवाए जाएंगे। जिससे गांवों के विकास को गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Punjab News Update : पर्यावरण क्लीयरेंस प्रोसेसिंग फीस में कटौती

यह भी पढ़ें : Punjab News : विश्व बैंक की मदद से सुधरेगी पंजाब के प्रमुख डैम की स्थिति