FARIDABAD NEWS : युवा के हाथ फरीदाबाद की कमान, प्रदीप चौधरी बने जेजेपी के जिला अध्यक्ष

0
168
कार्यकत्र्ताओं के समक्ष अपने विचार रखते हुए। आज समाज

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) :जननायक जनता पार्टी ने संगठन का नव निर्माण करते हुए जिला प्रभारी व जिला अध्यक्षों की घोषणा की। फरीदाबाद जिले में पार्टी ने जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी युवा नेता प्रदीप चौधरी को दी है। जिसको लेकर शनिवार को सेक्टर-65 बल्लभगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय पर नवनिर्मित जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं वह मिठाई खिलाकर स्वागत किया। प्रदीप चौधरी ने पार्टी द्वारा दी गई इस अहम जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय सिंह चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा का धन्यवाद किया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वो सभी को साथ लेकर चलेंगे व पार्टी के लिए एक मजबूत संगठन निर्माण का काम करेंगे। वहीं आगामी विधानसभा को देखते हुए सभी विधानसभाओं में मजबूत साथियों को संगठन से जोडऩे का काम करेंंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद भारद्वाज, तेजपाल डागर, प्रेम सिंह धनखड़, अमर नर्वत, हाजी करामत अली,अमर दलाल, सौराज अधाना, सचिन कौशिक, श्याम सिंह,मोहम्मद शरीफ, भारत यादव, रविंद्र पाराशर , नेपाल दूधौला, अनिल खुटैला, सुनील डिडे, सनी पाराशर,सुदेश ग्रोवर,विकास भारद्वाज, लोकेंद्र काली रमन ,परविंद्र कौशिक, दीपक चंडीला,सरवन त्यागी, प्रेम शर्मा.आदि मौजूद रहे

बाक्स :
एक परिचय :
प्रदीप चौधरी तिगांव विधानसभा के बदरपुर गांव के निवासी हैं। वर्ष 2019 में तिगांव विधानसभा से जननायक जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। लगभग डेढ़ दशक से वे निरंतर अजय सिंह चौटाला व दुष्यंत चौटाला में अपनी आस्था जाते हुए हैं। प्रदीप चौधरी ने पूर्व में भी संगठन में हल्का स्तर, जिला व प्रदेश स्तर पर अपनी सेवाएं दी है।