FARIDABAD NEWS : फरीदाबाद पुलिस ने हरियाणा पुलिस गेम्स में जीते गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक

0
191

फरीदाबाद न्यूज (आज समाज)। हरियाणा पुलिस के द्वारा 12 से 14 जुलाई तक 45वें हरियाणा पुलिस गेम्स का मधुबन, करनाल में आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद पुलिस की तरफ से मुख्य सिपाही बलजीत,सिपाही परमजीत, रिक्रूट सिपाही सौरभ, मोहित, अरविन्द तथा महिला रिक्रूट सिपाही ज्योति व काजल ने हिस्सा लिया था। जिसमें 125 किलोग्राम वेट में हेड कांस्टेबल बलजीत ने कुस्ती में गोल्ड व फ्री स्टाइल कुस्ती में बाउंज, कांस्टेबल परमजीत ने बॉक्सिंग में 60 किलोग्राम वेट में गोल्ड एवं रिक्रूट सिपाही सौरभ ने कुस्ती में 67 किलोग्राम वेट में सिल्वर मेडल जीता है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मधुबन करनाल में जुलाई माह में 45वें हरियाणा पुलिस गेम्स आयोजित हुए। जिसमें फरीदाबाद की तरफ से मुख्य सिपाही बलजीत, सिपाही परमजीत व पुलिस लाईन से रिक्रूट सिपाही सौरभ, मोहित, अरवीन्द, महिला रिक्रूट सिपाही ज्योति और काजल ने हिस्सा लिया है।
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी पुलिस खिलाडियो को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखें और भविष्य में अगले स्तर पर भी मेडल जीतकर फरीदाबाद पुलिस का नाम रोशन करें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.