(Faridabad News)फरीदाबाद। ब्लॉक डी टू सेक्टर 10 मे अचानक राजस्थान भवन के पास लगे बिजली के पोल एक तरफ झुक गए, जिसकी सूचना राजस्थान भवन के कर्मचारियों ने ब्लॉक के संरक्षक शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट को दी, उन्होंने तुरंत ही मजदूर लगाकर मिट्टी भरा कर पोल को गिरने से बचाया। जिससे वहां अप्रिय घटना होने से बच गई।
शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा अगर उन्होंने समय पर जानकारी नहीं दी जाती तो पोल जमीन पर गिर जाते जिस से बिजली की सप्लाई बाधित होती और काफी नुकसान होने के साथ अप्रिय घटना होने का भय बन गया था। वहीं दूसरी तरफ मॉनसून आने वाला है बिजली कर्मचारियों को बिजली के खंभों की समय समय पर जांच पड़ताल करते रहना चाहिए
क्योंकि बारिश मे मिट्टी पानी से कमजोर हो जाती और मिट्टी फूल जाती है और हवा जब तेज चलती है तो बिजली के पोल का गिरने का खतरा बढ़ जाता है बिजली के कमजोर तारों को भी समय समय पर बदलते रहना चाहिए जिस की वजह से कोई दुर्घटना न हो। और बिजली आपूर्ति निरंतर चलती रहे। इस समय अधिक पारा आसमान को छू रहा है गर्मी की वजह से लोगों घरों से निकालना भी मुश्किल हो गया है। बिजली के पोल की झुकने की शिकायत बिजली विभाग के एसडीओ जसवीर बैनीवाल से कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : https://www.aajsamaaj.com/faridabad-newsseminar-regarding-high-level-treatment-of-stroke-patients/
यह भी पढ़ें : EMERGENCY के दौरान मुझे हिरासत में बेरहमी से पीटा गया : शिवराज सिंह चौहान
यह भी पढ़ें : FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण