Faridabad News : प्रदूषण से निपटने के लिए एफआईए का अभियान क्लीन व ग्रीन

0
112
Faridabad News : प्रदूषण से निपटने के लिए एफआईए का अभियान क्लीन व ग्रीन
एफआईए के अभियान क्लीन व ग्रीन के तहत वायु प्रदूषण से निपटने के लिए फैक्ट्रियों में लगे पेड़ों पर पानी का छिडक़ाव करता कर्मचारी।
  • एफआईए के अध्यक्ष राज भाटिया ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पैनल ने यह अभियान शुरू किया
  • क्लीन व ग्रीन नामक 30.दिन का अभियान शुरू

(Faridabad News) फरीदाबाद। दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण के कारण गैस चेंबर बन गया है, वहीं फरीदाबाद में भी जहरीली हवा के चलते एक्यूआई का स्तर 400 के पार पहुंच चुका था। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने क्लीन और ग्रीन नामक अभियान शुरू किया है।

अभियान की शुरुआत आज एफआईए कार्यालय के आस.पास के क्षेत्रों से की गई

एफआईए प्रेसिडेंट राज भाटिया ने बताया कि एफआईए के इंफ्रास्ट्रक्चर पैनल क्लीन, ग्रीनरी और एनवायरनमेंट द्वारा पिछले कई वर्षों से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस साल भी इस अभियान को इंफ्रास्ट्रक्चर पैनल के को.चेयरपर्सन सरदार एस.एस. बांगा के नेतृत्व में 30 दिनों तक चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत आज एफआईए कार्यालय के आस.पास के क्षेत्रों से की गई।

पेड़ों की पत्तियों पर जमी धूल और मिट्टी ऑक्सीजन निकलने में डालती है बाधा 

इंफ्रास्ट्रक्चर के चेयरपर्सन बीआर भाटिया ने कहा कि फरीदाबाद की औद्योगिक इकाइयां प्रदूषण को लेकर हमेशा से जागरूक रही हैं और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रदूषण से निपटने का प्रयास करती हैं। एफआईए इन्फ्रास्ट्रक्चर पैनल को.चेयरपर्सन एसएस बांगा ने अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पेड़ों की पत्तियों पर जमी धूल और मिट्टी ऑक्सीजन निकलने में बाधा डालती है, जिससे वातावरण शुद्ध नहीं हो पाता और एक्यूआई का स्तर बढ़ता है। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।

प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से पिछले दो वर्षों से फायर एक्सटिंग्विशर में जमा पानी से पेड़ों पर पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। इस साल भी यह प्रयास जारी रहेगा। इस गतिविधि से न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि पेड़ों की सिंचाई और फायर सिस्टम की टेस्टिंग भी होगी।

एफआई के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी कर्नल (रिटायर्ड) पीके शर्मा ने बताया कि इस अभियान के पहले चरण में फरीदाबाद स्थित एफआईए व उसके मेम्बर्स विक्टोरा इंडस्ट्रीज, विक्टोरा ऑटो, शिवालिक प्रिंट, विकास ग्रुप, हिंदुस्तान सिरिंजस, इंडिकेशन इंस्ट्रूमेंट्स और हाईफिट इंजीनियर्स, पी इम्प्रो एक्सपोट्र्स सहित कई औद्योगिक इकाइयों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित