FARIDABAD NEWS : कुनाल भडाना हत्या कांड में 5 गिरफ्तार

0
116

​FARIDABAD NEWS(AAJ SAMAAJ ): कांग्रेस नेता कुनाल भडाना की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम के द्वारा मामले में कारगर कार्रवाई करते हुए दो सगे भाई सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।
प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गांव कोट निवासी विजय सिंह व विरेन्द्र उर्फ  बिल्लू हाल एसजीएम नगर तथा एसजीएम नगर निवासी रमेश, प्रदीप उर्फ  कालू तथा संदीप उर्फ  सैंडी का नाम शामिल है। अपराध शाखा टीम के द्वारा आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गांव बडख़ल एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ  मृतक के भाई ज्योतेन्द्र उर्फ  रिन्कू की शिकायत पर गोली मारकर हत्या करने की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि 29 जून को रोहित व आरोपी प्रदीप उर्फ  कालू का आपस में किसी बात को लेकर एसजीएम नगर फरीदाबाद में गाली गलौच हुई थी। इसी बात को लेकर 30 जून को रोहित ने प्रदीप उर्फ कालू को फोन किया, जिनकी फोन पर गाली गलौच हुई इसी दौरान प्रदीप उर्फ कालू ने आरोपी विजय सिंह को कान्फ्रैंस कॉल पर ले लिया और बातों बातों में दोनों पक्षों के बीच गाली गलौच बढ़ गई, जो रोहित ने अपना फोन कुनाल भडाना को दे दिया। कुनाल भडाना व विजय सिंह की भी आपस में कहासुनी हुई, जिस पर विजय सिंह द्वारा अपने भाई विरेन्द्र उर्फ  बिल्लू व अन्य साथी सन्दीप उर्फ  सैन्डी, प्रदीप उर्फ  कालू व रमेश को साथ लेकर अपनी कार स्विफ्ट में मस्जिद चौक पर आया जहां पर कुनाल वगैरा खडे हुए थे। मस्जिद चौक पर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हुई जहां पर विजय सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार से कुनाल भडाना को गोली मार दी, गोली लगने से कुनाल की मृत्यु हो गई। अपराध शाखा टीम ने आरोपियो को मामले में पूछताछ के लिए व लाइसेंसी हथियार, वारदात में प्रयोग गाडी की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फोटो परिचय : कांग्रेस नेता कुनाल भड़ाना की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी क्राईम ब्रांच डीएलएफ की गिरफ्त में।