Faridabad News : सचिव बिजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में दूसरे दिन यूथ रैडक्रांस प्रशिक्षण शिविर का हुुआ आयोजन

0
79
Faridabad News : सचिव बिजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में दूसरे दिन यूथ रैडक्रांस प्रशिक्षण शिविर का हुुआ आयोजन
शिविर में जानकारी देते हुए डॉ.एमपी सिंह।
  • यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन युवाओं को अनेकों विषय पर किया गया जागरूक

(Faridabad News) फरीदाबाद। उपायुक्त एवम अध्यक्ष जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद विक्रम सिंह के निर्देशानुसार एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के मार्गदर्शन में 1 फरवरी से 5 फरवरी तक मानव रचना इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद के प्रांगण मे चल रहे यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आरंभ बिजेन्द्र सोरोत सचिव के मार्गदर्शन मे एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी के नेतृत्व में हुआ।

अग्नि से बचाव के तरीकों के बारे में उपस्थित युवाओं को जानकारी दी

जिसमें हिमांशु भट्ट प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देकर बताया कि हम किस प्रकार से एक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। तो सुनील कुमार, प्रतिनिधि फायर सेफ्टी विभाग के द्वारा अग्नि से बचाव के तरीकों के बारे में उपस्थित युवाओं को जानकारी दी। वहीं कुमारी पूनम, सीनियर राजयोगा मैडिटेशन अध्यापिका के द्वारा सकारात्मक बदलाव लाने के बारे में जानकारी दी।

डॉ अंकुर सरन के द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने के क्या फायदे के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के अंत में शिविर निदेशक डॉ एमपी सिंह के द्वारा उपस्थित सभी प्रवक्ताओं/कॉलेज स्टाफ का धन्यवाद किया एवं सभी को प्रतिभा, कौशल, ज्ञान, क्षमता के बारे में बताया। इस मौके पर गुरजीत कौर यूथ रैड क्रॉस कोऑर्डिनेटर मानव रचना , अरविंद शर्मा, पवन कुमार, मंदीप चोपड़ा, अशोक कुमार, केशव, रामबरन सहित विभिन्न महाविद्यालय से आएं कॉउंसलर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : फरीदाबाद यातायात ने किए वाहन चालकों के 73705 चालान