(Faridabad News) फरीदाबाद। नवरात्रि के प्रथम दिन महारानी वैष्णो देवी मंदिर में प्रथम देवी मां शैलपुत्री की भव्य पूजा अर्चना की गई। इस शुभ अवसर पर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा आरंभ हो गया। श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की भव्य पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ में अपनी आहुति दी। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं को नवरात्रि की बधाई दी। मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने और माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने के लिए स्थानीय भाजपा विधायक विशेष रूप से पहुंचे।

शुरू हुई नवरात्रों की धूम, प्रथम नवरात्रि पर वैष्णो देवी मंदिर में मां शैलपुत्री की भव्य पूजा

मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने विधायक धनेश अदलखा को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर विमल पुरी, रमेश सहगल, विनोद पांडे, पार्षद हरिकृष्ण गिरोटी, प्रदीप झाम फकीरचंद कथूरिया और प्रीतम धमीजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इन सभी ने भी माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। इस धार्मिक आयोजन पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा के बारे में जानकारी देते हुए मां के इस स्वरूप को शैलपुत्री की आराधना से हम सभी मनोवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र धाम के चप्पे-चप्पे पर विराजमान है ऐतिहासिक, पौराणिक तीर्थ:ज्ञानानंद

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें