Faridabad News:शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन

0
65
Workshop organized to improve education
कार्यशाला के दौरान पर्यावरण के बारे में अध्यापकों को जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह साथ में बैठे हैं प्रधानाचार्य सतीश चौधरी।

(Faridabad News)बल्लभगढ़। सेक्टर-7 व एनआईटी नंबर-दो पीएम विद्यालयों के अध्यापकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान एनसीईआरटी गुरुगा्रम के माध्यम से आॅनलाइन बेहतर शिक्षा देने के बारे में जानकारी दी। इसमें 6 विद्यालयो से प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने भाग लिया।

प्रदेश में 124 पीएम विद्यालय बनाए गए हैं। इनमें फरीदाबाद के 6 स्कूलों को शामिल किया गया है। इन स्कूलों में छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हर जिले में अध्यापकों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला लगाई गई है । इस दौरान अध्यापकों को छात्रों अभिभावको के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर शिक्षा देने के बारे में जानकारी दी जा रही है कार्यशाला के पहले दिन पर्यावरण, साफ सफाई, स्वास्थ्य पर आधारित गतिविधियों के बारे में बताया गया खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह, बीआरसी कमल सिंह, प्रधानाचार्य सतीश चौधरी, फरीदाबाद खंड की बीआरसी वीना वासुदेवा ने विद्यालय में अधिक से अधिक पेड़ लगाने लगाकर उनकी देखभाल करने के प्रति अध्यापकों को जागरुक किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ज्योति रावत व शशि यादव मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : https://www.aajsamaaj.com/faridabad-newstwo-electric-poles-bent-towards-the-road-in-block-ditu/

यह भी पढ़ें :https://www.aajsamaaj.com/faridabad-newsseminar-regarding-high-level-treatment-of-stroke-patients/ 

यह भी पढ़ें : FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण