• मीडिया विद्यार्थियों ने सीएमटी में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है: कुलपति प्रो.एसके तोमर

(Faridabad News) फरीदाबाद। सिने फाउंडेशन एवं विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वृत्तचित्र एवं रील निर्माण प्रतियोगिता-2024 का पुरस्कार वितरण एवं पोस्टर विमोचन समारोह का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में गत 17 जनवरी को संपन्न हुआ।

जिसमें जेसी बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के मीडिया विद्यार्थियों ने अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार ट्रॉफियां एवं दो सांत्वना पुरस्कार जीतकर अपने विभाग एवं यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में 70 से अधिक एंट्री आई। जिसमें आठ विश्वविद्यालय एवं दो दर्जन से अधिक महाविद्यालय के सैंकड़ों मीडिया विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भागीदारी की।

मीडिया विद्यार्थियों ने सीएमटी में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया

जेसी बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कुलपति प्रो. एसके तोमर ने कहा कि मीडिया विद्यार्थियों ने सीएमटी में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने विजेता मीडिया विद्यार्थियों की ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी।

डीन इंस्टीटूशन डॉ. अतुल मिश्रा और डीन डॉ.अनुराधा शर्मा ने इस उपलब्धि पर सीएमटी विभाग की सराहना करते हुए विजेता विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई। संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने भी सभी विजेताओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मीडिया विद्यार्थियों ने वृत्तचित्र श्रेणी में श्रम सारथी सेवा भारती शीर्षक को द्वितीय पुरस्कार और रील निर्माण श्रेणी में श्रम से कर्म तक शीर्षक को प्रथम, शिक्षा और संस्कार की ओर शीर्षक को द्वितीय और संस्कार शीर्षक को तृतीय पुरस्कार के साथ अन्य दो रील को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए।

रील निर्माण श्रेणी में एमएजेएमसी की छात्रा कपिशा गौतम प्रथम रही

वृत्तचित्र श्रेणी का द्वितीय पुरस्कार एमएजेएमसी के विद्यार्थी कनिष्का मिश्रा, हेमंत शर्मा और बीएजेएमसी के विद्यार्थी धीरेन सिंह, विस्तृत गुप्ता को मिला। रील निर्माण श्रेणी में एमएजेएमसी की छात्रा कपिशा गौतम प्रथम रही। एमएजेएमसी की कनिष्का मिश्रा द्वितीय और हेमंत शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

दो सांत्वना पुरस्कार विस्तृत गुप्ता एवं धीरेन सिंह को रील श्रेणी में भी मिले। सेवा भारती हरियाणा की गतिविधियों पर आधारित इस प्रतियोगिता में निर्माण कार्य के मार्गदर्शन में जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के प्रोडक्शन टीम के वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रॉडक्शन सहायक पंकज सैनी एवं अंजू सिंह की विशेष भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : फरीदाबाद जिले में चलाया जाएगा शिक्षण संस्थानों की बसों की विशेष चेकिंग का अभियान : मुनीश सहगल