- गेट नंबर 1 के पास विभिन्न दुकानों पर बेचे जा रहे हैं रसोई से जुड़े उत्पाद
(Faridabad News) फरीदाबाद। 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में महिलाएं रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली रसोई से जुड़े सामान की जमकर खरीदारी कर रही है। ये उत्पाद रसोई के काम को आसान बनाने के लिए बेहतर उपयोगी साबित हो सकते हैं। महिलाएं इन उत्पादों को खरीदने में अच्छी खासी दिलचस्पी दिखा रही हैं, ताकि वे रसोई में कम समय में आसानी से चीजों को तैयार कर सकें।
गेट नंबर 1 के पास शॉप नंबर-27 चलाने वाले आकाश में बताया कि उनकी स्टॉल पर कपड़ों से पानी का इस्तेमाल किए बिना दाग मिटाने के लिए स्ट्रेन रिमूवर की ज्यादा से ज्यादा खरीदारी की जा रही है।
तेल को सोखने वाला मैजिक टॉवेल
इस शॉप पर मैजिक टॉवल की भी महिलाएं ज्यादा से ज्यादा खरीददारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास एक ऐसा मैजिक टॉवल उपलब्ध है जो किसी भी तेल के धब्बे को सोख लेता है और तेल को सोखने के बाद इस मैजिक टॉवल को पानी में रब करने पर उसका तेल खत्म हो जाता है। इसे साबुन या सर्फ से नहीं धोया जाता, बल्कि इसमें सोखा हुआ तेल पानी में रब करने पर स्वत: ही समाप्त हो जाता है।
इसी तरह सिंक वायर की भी महिलाएं ज्यादा से ज्यादा खरीद कर रही हैं। इस सिंक वायर के माध्यम से बर्तन धोते वक्त सिंक के पाइप में फंसे कचरे को आसानी से निकाला जा सकता है। इसके साथ-साथ फेस मसाज व अन्य जरूरी सामान भी ज्यादा से ज्यादा खरीदा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज के युग में कामकाजी महिलाओं के लिए यह उत्पाद किसी आविष्कार से कम नहीं हैं और इनकी सहायता से कम समय में महिलाएं रसोई में काम करके अपने समय की बचत कर सकती हैं। इन उत्पादों का उपयोग करके फटाफट काम निपटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : घर में विवाह और फसल वृद्धि के लिए प्रचलित है सोहराई कला व खोवर चित्रकला