• सूरजकुंड मेला परिसर में स्थापित मीडिया सेंटर में हरियाणा के पर्यटन मंत्री डा अरविंद कुमार शर्मा ने लिया जायजा

(Faridabad News) सूरजकुंड (फरीदाबाद)। 38 वें अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प मेले की हर गतिविधि को देश दुनिया में पहुंचाने में सहभागी बन रहे मीडिया पर्सन को बेहतरीन प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन सहयोगी बन रहा है। बेहतरीन प्रबंधन के साथ ही मीडिया अपने प्रेस कवरेज करते हुए आमजन तक शिल्पकारों के इस महाकुंभ की जानकारी पहुंचाई जा रही है।

हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा अरविंद कुमार शर्मा स्वयं सूरजकुंड मेला परिसर में स्थापित मीडिया सैंटर में मीडिया बंधुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की अपडेट रिपोर्ट ले रहे हैं और मीडिया पर्सन भी कुशल व्यवस्था प्रबंधन पर सभी संतोष जता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी 23 फरवरी तक फरीदाबाद के ऐतिहासिक स्थल सूरजकुंड में इन दिनों हरियाणा सरकार के तत्वावधान में 38 वें अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन हो रहा है।

विभिन्न देशों व प्रदेशों के शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे

मेला में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न देशों व प्रदेशों के शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की जानकारी दुनिया तक पहुंचाने तथा कला से रूबरू कराने के लिए सरकार द्वारा मीडिया सैंटर स्थापित किया गया है, जहां से प्रतिदिन मीडिया के विभिन्न माध्यम से जन जन तक मेले की कवरेज पहुंचाई जा रही है।

पर्यटन मंत्री डा.शर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमारी संस्कृति का संचार पूरी दुनिया में हो रहा है। मीडिया सैंटर में कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा सहित तमाम जरूरी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि मेला में कवरेज कर रहे इलैक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों के लिए की गई व्यवस्थाओं में हर संभव सहयोग दिया जाए।

डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने पर्यटन मंत्री को बताया कि वे प्रतिदिन मीडिया सैंटर की मॅानटिरिंग कर रहे हैं। सरकार के नियमानुसार पत्रकारों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : .महिला को कोई नहीं मिल रहा है कोई साधन,असुरक्षित होने पर डॉयल करें पुलिस आपातकालिन नंबर : पुलिस आयुक्त