Faridabad News : तिगांव क्षेत्र के हक-हकूक की आवाज को हमेशा करेंगे बुलंद : ललित नागर

0
106
Will always raise the voice of rights of Tigaon area Lalit Nagar
पूर्व विधायक ललित नागर। 
  • 56 हजार 828 वोट मिलने पर पंचायती उम्मीदवार ने जताया जनता का आभार

(Faridabad News) फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने अपने पक्ष में 56 हजार 828 वोट मिलने पर तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी की देवतुल्य जनता का आभार जताते हुए कहा कि संघर्ष के इस समय में आपने जो प्यार और आर्शीवाद देकर मुझे हिम्मत देते हुए पंचायती उम्मीदवार बनाकर चुनावी रण में उतारा और इतने वोट देकर जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं और मेरा परिवार सदैव आपका ऋणी रहेगा।

उन्होंने चुनाव में दिन-रात मेहनत करने वाले अपने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उनकी हौंसला अफजाई की और कहा कि आपका संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा, हम आगे भी तिगांव क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनता की आवाज बुलंद करते रहेंगे। श्री नागर ने तिगांव क्षेत्र की जनता उनके परिवार का हिस्सा है और जब-जब उन्हें अपने परिवार की जरूरत पड़ी है, तब-तब यह परिवार उनके साथ च_ान की तरह खड़ा मिला है, इसके लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे।