• बूस्टिंग स्टेशन से सीवर कनेक्शन जोड़ने का काम है बाकी, अगले माह से किया जाएगा लाइन जोड़ने कार्य शुरू

(Faridabad News) फरीदाबाद। सेक्टर-55 सहित आसपास के इलाकों में जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत खबर की है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सेक्टर-25 में 15 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) क्षमता का बूस्टिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इससे जल्द सीवर लाइनों को जोडऩे का काम शुरू किया जाएगा, जिससे छह इलाकों में जलभराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।

शहर के कई इलाकों में हर साल बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे सडक़ें पानी में डूब जाती हैं और यातायात प्रभावित होता है। खासकर सेक्टर-23, 24, 55, 56, संजय कॉलोनी, गौंछी, जीवन नगर में समस्या का अधिक सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इन इलाकों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या अधिक है।

बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से क्षेत्रों में पानी की निकासी तेज की जाए

आये दिन सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में जमा रहता है, जिससे आए दिन लोग परेशान रहते हैं। बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से इन क्षेत्रों में पानी की निकासी तेज की जाएगी, जिससे जलभराव को रोका जा सकेगा। स्मार्ट सिटी अधिकारियों के अनुसार, यह बूस्टिंग स्टेशन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और इसके माध्यम से जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में सीवर निकासी को बेहतर किया जाएगा। अभी इस बूस्टर को सीवर लाइनों से जोड़ने का कार्य बाकी है, जिसे अगले महीने से शुरू किया जाएगा।

कैसे करेगा बूस्टिंग स्टेशन काम

बूस्टिंग स्टेशन का मुख्य कार्य सीवर सिस्टम में गंदे पानी निकासी को तेज करना है। जब भारी बारिश होती है, तो निचले इलाकों में पानी जमा हो जाता है। यह बूस्टर अत्यधिक पानी निकासी क्षमता के साथ काम करेगा और पानी को तेजी से आगे बढ़ाएगा, जिससे सडक़ों और रिहायशी इलाकों में जलभराव न हो। इस परियोजना से करीब एक लाख लोगों को लाभ होगा। मानसून के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलने के साथ-साथ सडक़ें भी सुरक्षित रहेंगी, जिससे यातायात में सुगमता आएगी।

अगले माह से शुरू होगा सीवर कनेक्शन जोड़ने का कार्य :

बूस्टिंग स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार है, लेकिन इसे अभी सीवर लाइनों से जोड़ना बाकी है। अगले महीने से लाइनों को बूस्टर से जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसे कार्य को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जरूरी संसाधन जुटा लिए गए हैं और तकनीकी टीम तैयार है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : आज पलवल से फरीदाबाद जिला की सीमा में प्रवेश करेगी ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 : डीसी