Faridabad News : पेयजल लाइन स्थानांतरण चलते आज रहेगी 24 घंटे जलापूर्ति बाधित

0
92
Faridabad News : पेयजल लाइन स्थानांतरण चलते आज रहेगी 24 घंटे जलापूर्ति बाधित
बाईपास पर पेयजल लाइन स्थानांतरण वाली ।

(Faridabad News) फरीदाबाद। बाईपास रोड पर पेयजल लाइन के स्थानांतरण कार्य के चलते सोमवार सुबह 9 बजे से 24 घंटे के लिए जलापूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-45, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, लक्कड़पुर गांव और सूरजकुंड सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कई लाइने बाईपास पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के बीच आ रही

पेयजल की कई लाइने बाईपास पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के बीच आ रही है, जिससे भवष्य में लाइनों में कोई दिक्कत होने पर उन्हें ठीक करने में प्राधिकरण अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ माह पहले यह मामला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उठा था। उसके बाद प्राधिकरण एनएचएआई के साथ मिल कर लाइनों का स्थानांतरण कर रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को प्राधिकरण (एफएमडीए) संचालित बाईपास रोड पर पेयजल लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। एफएमडीए अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे पहले से पानी को भर कर रख लें।

वहीं, जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। वहां के लोगों को अस्थायी रूप से टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ठेकेदार या एफएमडीए प्रभारी धनराज भड़ाना (जेई) मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।