Faridabad News : विक्रम सिंह अरुआ गुरुग्राम जिला संयोजक नियुक्त

0
48
Faridabad News : विक्रम सिंह अरुआ गुरुग्राम जिला संयोजक नियुक्त
एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ।

(Faridabad News) तिगांव। एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हरियाणा अनुसूचित जाति मोर्चा को नगर निगम व नगर निकाय चुनाव में गुरुग्राम का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। इस कम में विक्रम सिंह अरुआ ने बताया की मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है इस जिमेदारी को मैं ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से निभाऊगं।

हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बननी तय

वहीं उन्होंने नगर निगम चुनाव को लेकर कहा कि जनता जनार्दन के उत्साह से अब चुनाव के परिणाम सक्ष आने लगे है जहां बीजेपी बेहतर से बेहतर माॢजन के लिए लड़ रही है जबकि कई पार्टी केवल अपने जमीन बचाने के लिए मैदान में है।

पूरे हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बननी तय है विपक्ष सिर्फ अपनी जमानत बचाने में लगा हुआ है जो भी उम्मीदवार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहा है उसे सिर्फ एक डमी उम्मीदवार बनाया गया है। जनता ने अब हरियाणा नगर निगम चुनाव में अपनी स्टैंप ट्रिपल इंजन कि सरकार बनाने पर लगा दी है। विक्रम सिंह अरुआ ने संयोजक की अहम जिम्मेदारी मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : स्कूली बच्चों को हिन्दू संस्कृति के बारे में जागरुक करना जरूरी : डॉ राजेश भाटिया