Faridabad News : चंडीगढ़। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, YMCA, फरीदाबाद (JC Bose University of Science & Technology, Faridabad) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग (Department of Mechanical Engineering) द्वारा आटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Automobile Engineering) के बेसिक (basic) और मास्टर्स (masters) पर मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम का संचालन किया गया।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) छात्रों के लिए तैयार यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में स्थित रॉयल एनफील्ड प्रशिक्षण केंद्र (Royal Enfield Training Center) में आयोजित किया गया था। 4 सप्ताह के इस पाठ्यक्रम को 4 मॉड्यूल में संरचित किया गया।

पाठ्यक्रम विशेष रूप से आटोमोबाइल उद्योग (Automobile Industry) में नियोजित मौलिक और उन्नत तकनीकों की गहरी समझ प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था। कुल 120 मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रों ने पाठ्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

प्रोफेसर अरविंद गुप्ता (Professor Arvind Gupta) ने बताया कि पाठ्यक्रम का आयोजन छात्रों को व्यावहारिक सीखने के अवसर प्रदान करने और उन्हें अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने के लिए किया गया था। Faridabad News

यह भी पढ़ें : Chandigarh News : MSME विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त निदेशक पर 10 हजार जुर्माना