(Faridabad News) तिगांव। सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने बी.टेक और बीसीए (डेटा साइंस) के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सोनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एक सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
इस ड्राइव में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन किया। कॉलेज की तरफ से जानकारी देते हुए निशा अरोड़ा ने बताया कि हमें गर्व है कि हमारे दो उत्कृष्ट छात्र, आयुष राज (बीसीए-डीएस) और साक्षी सोनी (बी.टेक), सोनी इंडिया प्रा. लि. में सफलतापूर्वक चयनित हुए हैं। यह उपलब्धि हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत और हमारे संकाय तथा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के निरंतर प्रयासों का परिणाम है
हम आयुष राज और साक्षी सोनी को उनकी इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और हमारे छात्रों के उज्ज्वल करियर के लिए इसी प्रकार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल