- कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया
(Faridabad News) फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के कलाम चैक पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सभी नागरिकों की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दिवंगत आत्माओं को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यार्थियों ने तिरंगा थाम कर और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए एक रैली निकाली, जिससे उन्होंने ऐसी हिंसक गतिविधियों के खिलाफ अपनी एकजुटता और संकल्प को प्रदर्शित किया। उन्होंने आतंकवादी हमले के पीड़ितों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को सम्मान दिया।
कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया गया
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। उन्होंने इस आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया और पीडि़त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। यह श्रद्धांजलि सभा संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवन सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई थी, जिन्होंने इस आयोजन को एकजुटता और स्मरण का एक मार्मिक अवसर बनाया।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : संस्कारवान छात्र करते देश व समाज का नाम रोशन : डॉ तेजपाल शर्मा