Faridabad News : यातायात पुलिस भीड-भाड वाले क्षेत्रों का ड्रोन के माध्यम से किया निरीक्षण

0
66
Faridabad News : यातायात पुलिस भीड-भाड वाले क्षेत्रों का ड्रोन के माध्यम से किया निरीक्षण
यातायात अधिकरी भीड़-भाड़ इलाके में निरीक्षण करते हुए।
  • पुलिसकर्मियों को दिए गए मेगाफोन, लाल बत्ती पर ज़ेबरा क्रॉसिंग लाईन के संबंध में वाहन चालकों को किया जाएगा जागरुक

(Faridabad News) फरीदाबाद। बदलते परिवेश में के आधुनिक युग में नई-नई तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा भी आमजान को सुगम व सरल यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा यातायात नियमों को लागू करवाने के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है।

 भीड-भाड वाले क्षत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए योजना तैयार करके कार्रवाई की जाएगी

इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के द्वारा भीड-भाड वाले स्थानों का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण कराया गया है। निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट के आधार पर भीड-भाड वाले क्षत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए योजना तैयार करके कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा जिला फरीदाबाद के सडक़ों का भी ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण उपरांत उचित यातायात सुविधाएं यातायात पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इस कड़ी में पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरुक करने की पहल शुरु की गई है।

वाहन चालकों को ज़ेबरा क्रॉसिंग लाइन की पालना बारे जागरुक किया जा रहा

जिसके अंतर्गत रेड लाइट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को मेगाफोन उपलब्ध कराए गए है। पुलिसकर्मियों द्वारा मेगाफोन के माध्यम से वाहन चालकों को ज़ेबरा क्रॉसिंग लाइन की पालना बारे जागरुक किया जा रहा है। शुरुआती तौर पर वाहन चालको को जागरुक किया जाएगा। यदि जागरुकता उपरांत भी वाहन चालको द्वारा ज़ेबरा क्रॉसिंग की पालना सुनिश्चित नही की जाएगी तो ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नियमानुसार चालान किए जाएगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वैश्य मॉडल स्कूल से पढ़े विद्यार्थियों का चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना स्वयं में बड़ी उपलब्धि : शिवरतन गुप्ता