Faridabad News : ट्रैफिक पुलिस नशे मे गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ हुई सख्त

0
62
Faridabad News : ट्रैफिक पुलिस नशे मे गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ हुई सख्त
लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए।
  • ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 616 वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई, कोर्ट में भेजे जाएंगे चालान
  • वीकेंड में ड्रिंक कर ड्राइव करने पर 85 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

(Faridabad News) फरीदाबाद। सडक़ों पर वाहनो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है इसी वृद्धि के साथ आधुनिक वाहनों की रफ्तार में भी वृद्धि हो रही है। वाहन चालकों की लापरवाही से रफ्तार की वृद्धि के कारण होने वाली दुर्घटनाएं एक आम बात हो गई है। इन दुर्घटनाओं के पीछे कई कारण होते हैं, जिनमें से एक सबसे बड़ा कारण है शराब पीकर या अन्य किसी नशे की हालत में वाहन चलाना।

ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 616 वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई

यह एक ऐसा अपराध है जो न केवल खुद उस व्यक्ति के जीवन को खतरे में डालता है बल्कि दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालता है। दिन-प्रतिदिन ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने द्वारा एक जनवरी से अभी तक ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 616 वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई। कोर्ट में भेजे जायेगे चालान।

वाहन चालक के रक्त में प्रति 100 मिली रक्त में 30 मिलीग्राम से अधिक अल्कोहल पाया गया

श्वास विश्लेषक द्वारा जांच में वाहन चालक के रक्त में प्रति 100 मिली रक्त में 30 मिलीग्राम से अधिक अल्कोहल पाया गया है नशे की श्रेणी में आता है। यदि वाहन चालक नशे के प्रभाव में है और वाहन पर उचित नियंत्रण रखने में असमर्थ है तो सडक़ दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है नशे गाड़ी चलाना अपनी जिंदगी के अलावा दूसरों की जिंदगी के लिए भी खतरनाक साबित होता है।

प्रथम बार अपराध करने पर छह मास तक की जेल और जुर्माने से दण्डनीय है। दुबारा अपराध करने पर दो वर्ष तक की जेल और जुर्माने से दण्ड का प्रावधान है। शराब पीकर वाहन चलाने के खतरों के बारे में जागरूक होना हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है।

यह जानकर कि ड्रिंक एंड ड्राइव करना कितना खतरनाक है, इससे हम खुद को और दूसरों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के निर्देश पर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस व रोड सेफ्टी टीम और ट्रैफिक ताऊ द्वारा विभिन्न कंपनियों मे कार्यरत कर्मचारीयो , स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं और मार्केट इत्यादि में ट्रैफिक नियमों की पालाना करने वह नशे के दुष्परिणामों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ अभियान के तहत दिया प्रशिक्षण