Faridabad News : पुल निर्माण कार्य के दौरान व्यापारियों और आमजन को ना आए कोई परेशानी

0
8
Traders and common people should not face any problem during bridge construction work
मोहना रोड एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य का दौरा करते हुए।
  • तेज गति से किया जाए मोहना रोड एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य : मूलचंद शर्मा विधायक
  • गंदे पानी की निकासी के लिए किए जाए और उचित प्रबंध अधिकारियों को नया प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

(Faridabad News) फरीदाबाद। बल्लभगढ़ स्थित मोहना रोड एलिवेटिड पुल निर्माण के संदर्भ में निवर्तमान केबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा सोमवार को एक्शन मोड़ में नजर आए। विधायक मूलचंद शर्मा ने रेस्ट हाउस बल्लभगढ़ में व्यापारियों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मोहना रोड पर चल रहे कार्य का निरक्षण किया।

विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश देते हुए कहा एलिवेटिक पुल के काम को तेज गति से पूरा करें। अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों और यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भी कोई परेशानी न होने दे उसके लिए करें उचित प्रबंध करें। इस दौरान विधायक मूलचंद शर्मा ने व्यापारियो की समस्याओं को सुना और उसके बाद मौके पर ही एसडीएम मयंक भारद्वाज,पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रदीप सिंधु को व्यापारियों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने की बात कही।

इस मौके अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की 215 करोड़ की लागत से बनने वाले हरियाणा के इस बड़े एलिवेटेड पुल से लाखो लोगो को फायदा मिलेगा,शहर जाम मुक्त होगा, साथ ही जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन तक का सफर आसान होगा। उन्होंने कहा की यह पुल आगरा मथुरा नेशनल हाइवे और मुंबई बड़ोदरा हाइवे को जोडऩे का काम करेगा।

मोहना रोड एलिवेटिड लगभग 18 महीने में पूरा होने की संभावना है। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की 2027 का बल्लभगढ़ विकास का मॉडल शहर दिखाई देगा। बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ विधानसभा के पूरे दिन दौरे पर रहे हैं।

शहर से गंदे पानी की निकासी को बेहतर बनाने के लिए एफएमडीए के अधिकारियों के साथ सिटी पार्क नाले,पंचायत भवन डिस्पोजल का दौरा किया और अधिकारियों को सीवर व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं साथ ही गंदे पानी की निकासी की क्या उचित व्यवस्था की जा सकेगी, इसके लिए भी रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल समाज एवं व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान भगवान दास गोयल, बस अड्डा मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर, व्यापारी संगठन मोहना रोड के प्रधान प्रदीप गुप्ता, व्यापारी बृज मोहन गर्ग, डॉक्टर आदित्य वत्स, राजेंद्र सिगंला, प्रमोद गुप्ता व राम किशन गुप्ता व अन्य व्यापारियों ने शामिल होकर मूलचंद शर्मा व अधिकारियों के सामने अपनी बातें रखी, जिनका विधायक मूलचंद शर्मा ने तुरंत समाधान किया।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित