(Faridabad News) तिगांव। तिगाव मंडल की बैठक अरुआ सचिवालय के प्रांगण में भाजपा संगठन पर्व के अंतर्गत विगत मंडल अध्यक्ष गिरराज त्यागी की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव प्रभारी परवींन जैन भाजपा जिला फरीदाबाद महामंत्री मनोज वशिष्ठ का मार्गदर्शन मिला।
जिसमें मंडल सयोजक राधेश्याम शर्मा शक्ति केंद्र प्रमुख जगबीर कसाना, पहलाद बांकुरा, राजेंद्र तालान, भीम कौशिक, संदीप अधाना, महामंत्री नेपाल भाटी, बूथ अध्यक्ष राजेश्वर सोलंकी, सरदार रेशम सिंह, वेदपाल भाटी, रविंद्र सेन, मोहम्मद जावेद, तिलक भाटी, देवीराम बघेल, मेघराज, वेदन, महेंद्र शर्मा, वेदपाल, रोबिन भाटी, रमेश शर्मा, देवेंद्र तंवर, सुभाष, प्रवीण भारद्वाज, चंदर पाल, सुंदर सिंह, अशोक पूर्व सरपंच और सतवीर पूर्व सरपंच आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश प्रभारी एवं चुनाव प्रभारी ने विस्तार से सक्रिय सदस्य के माध्यम से आगामी संगठन के चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया कि गिरराज त्यागी ( तिगाव मंडल अध्यक्ष), प्रदेश चुनाव अधिकारी प्रवींन जैन ने कार्यशाला में महत्वपूर्ण विवेचन किया। भाजपा संघटन को ज्यादा मजबूती बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को और मजबूत करना और सक्रिय बनाने का अग्रेह किया।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : सरकार का उद्देश्य समाधान शिविर में शिकायतों का जल्द से जल्द हो निपटान