(Faridabad News) फरीदाबाद। प्रदेश के राज्य मंत्री राजेश नागर के 56 वें जन्मदिवस ( छह फऱवरी ) पर गुरुवार को उनके ग्रेटर फरीदाबाद भतौला निवास पर लोगों का तांता लगा रहा। उन्हें बधाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जिन्होंने नागर को फूलमालाओं, बुके और केक देकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्हें 84 पाल की ओर से पगड़ी बांधकर 56 किलो का केक भी काटा गया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने सभी के केक को काटकर स्वीकार किया। उन्होंने बधाई देने पहुंची सभी सरदारी और क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि मेरा जीवन आपकी सेवा में बीतेगा। इस बात के लिए मैं संकल्पित हूं और आज अपने जन्मदिन पर इस बात को दोहरा रहा हूं।

आप लोगों का प्रेम दिन प्रतिदिन बढ़ रहा : राजेश नागर

राजेश नागर ने हजारों की संख्या में केक काटे जिन्हें यहां पहुंचे लोगों के बीच वितरित किया गया। राजेश नागर ने कहा कि आप लोगों का प्रेम दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आपने मुझे दूसरी बार विधायक बनाकर जो मान सम्मान प्रदान किया है, उसका कर्ज मैं कभी नहीं उतार सकूंगा और मेरे जन्मदिन पर इतनी बड़ी संख्या में आकर क्षेत्र के लोगों ने जता दिया है कि वह राजेश नागर से कितना प्यार करते हैं।

राज्य मंत्री ने कहा कि वह क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए प्रयासरत हैं और आने वाले समय में मुख्यमंत्री नायब सिंह के आशीर्वाद से वह विकास कार्यों में और तेजी लाएंगे। उन्होंने सभी से कहा कि वह हर समय उपलब्ध हैं आप अपनी स्थानीय मांगों, समस्याओं को लेकर कभी भी उनसे मिल सकते हैं।

राजेश नागर को समर्थकों द्वारा लड्डुओं से तोला गया। इन लड्डुओं को समर्थकों में बांटा गया और उनके जन्मदिन की सभी को बधाईयां दी गईं। इस अवसर पर जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : बाल श्रम करते हुए चार नाबालिग लड़कों को पकड़ा