Faridabad News : नाहर सिंह स्टेडियम के निर्माण का इंतजार बढ़ा

0
88
Faridabad News : नाहर सिंह स्टेडियम के निर्माण का इंतजार बढ़ा
फरीदाबाद स्थित नाहरसिंह स्टेडियम।
  • एसीबी जांच की वजह से नाहर सिंह स्टेडियम का निर्माण अटका
  • एफएमडीए ने नगर निगम को पत्र लिखकर एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) से एनओसी दिलाने की मांग की
  • अधिकारियों का दावा दो बार पत्र लिखने के बाद भी नहीं मिला कोई जवाब
  • एफएमडीए की जनवरी में काम चालू करने की थी योजना

(Faridabad News) फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के जीर्णोद्धार का काम एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की जांच के चलते अधर में लटका हुआ है। काम को दोबारा शुरू करने को लेकर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने नगर निगम को पत्र लिखकर एसीबी से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) उपलब्ध कराने की मांग की है, जिससे निर्माण कार्य फिर से शुरु किया जा सके। लेकिन, दो बार पत्र भेजने के बावजूद अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है, जिससे निर्माण का इंतजार बढ़ सकता है।

स्टेडियम वर्ष 2020 तक अत्याधुनिक तकनीकों के साथ बनकर तैयार होना था

वर्ष 2015 में कैबिनेट मंत्री व मौजूदा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने 123 करोड़ की लागत से स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी। दावा था कि स्टेडियम वर्ष 2020 तक अत्याधुनिक तकनीकों के साथ बनकर तैयार होना था। लेकिन, अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है। स्टेडियम को पूरी तरह बनने में अभी दो साल का समय और लगेगा। ऐसे में लोगों को 2026 तक इस स्टेडियम के बनने का इंतजार करना होगा।

इसके बचे काम को पूरा करने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी सौंपी गई है। काम शुरु करने से पहले एफएमडीए ने नगर निगम को पत्र लिखकर एनओसी मांगी है, जिससे बाद में काम में कोई रुकावट न आए।

काम रुकने की वजह

वर्ष 2023 में एफएमडीए की बैठक में नाहर सिंह स्टेडियम का मामला रखा गया। इसमें स्टेडियम के कार्य पूरा होने में विस्तार से चर्चा की गई। इसमें पाया कि कार्य को देर होने पर भी पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन बजट बढ़ाने पर भी कार्य को पूरा नहीं किया जा सका।

इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम ने एसीबी से पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए थे, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके। स्टेडियम के निर्माण कार्य में की गई गड़बड़ी का पता चल सके और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके। लेकिन दो साल से चल रही जांच रिपोर्ट अब तक अधिकारियों को नहीं मिली है।

सीएम ने दिए थे तेजी लाने के निर्देश

हाल ही में मुख्यमंत्री ने एफएमडीए अधिकारियों को स्टेडियम सहित शहर की अन्य लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि यदि एसीबी जांच पूरी हो गई है, तो एक सप्ताह के भीतर टेंडर जारी कर कार्य शुरू किया जाए।

स्टेडियम में ये मिलेंगी सुविधाएं

स्टेडियम के निर्माण में नई चीजों को भी जोड़ा गया है। स्टेडियम के साथ ही फुटबॉल मैदान, बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीबाल मैदान और स्टेडियम के चारों तरफ साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा।

इसके अलावा यहां ईस्ट, वेस्ट और साउथ स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम में लगाई गई लाइटों का लैक्स लेबल 15सौ से बढ़ाकर तीन हजार मीटर किया जाएगा। स्टैंड ऊपर सीट, फुटवाल मैदान, एथलीट मैदान, स्वीमिंग पूल आदि का काम किया जाएगा। इस योजना पर 292 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व