(Faridabad News) बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के इंस्टिट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल ने प्रबंधन विभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहयोग से आइडिया वर्स,एक विचारोत्तेजक पैनल चर्चा शीर्षक से एक अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक टॉक शो का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में सभी कार्यक्रम माननीय चेयरमैन देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता व प्राचार्य एवं आइआईसी के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के दूरदर्शी नेतृत्व में नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसमें डॉ. शिल्पा गोयल (उपाध्यक्ष,आईआईसी) और मोहिनी वर्मा (कार्यक्रम संयोजक) ने सम्मानित पैनलिस्ट्स को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

पैनल में शामिल कुछ प्रेरणादायक उद्योग जगत के नेता थे

इसके पश्चात डॉ. सचिन गर्ग (प्रभारी, विंग-1) ने स्वागत भाषण देकर चर्चा के लिए उत्साहपूर्ण माहौल बनाया। पैनल में शामिल कुछ प्रेरणादायक उद्योग जगत के नेता थे। जहां प्रबंध निदेशक, डेफरेल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड विवेक अग्रवाल ने विचारों को क्रियान्वित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

वहीं सीओओ, एनबीजी प्रिंटोग्राफिक मशीनरी कंपनी प्रा. लि. तरुणा गर्ग ने छात्रों को परिवर्तन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में सफलता योग्यता से नहीं, अनुकूलन क्षमता से आती है। संस्थापक एवं सीईओ, टूरोपिक हॉलीडेज एंड इवेंट्स पुनीत मित्तल ने छात्रों को अपने जुनून का पीछा करने के लिए प्रेरित किया।

रचनात्मकता बुद्धिमत्ता का मनोरंजन

रीना मिश्रा वशिष्ठ, एमडी, थिंकिंग बियॉन्ड इंटीरियर्स प्रा. लि. एवं एफआईसीसीआई, एफएलओ की राष्ट्रीय संचालन समिति की सदस्य ने रचनात्मकता को बढ़ावा देते हुए कहा कि रचनात्मकता बुद्धिमत्ता का मनोरंजन है। अपने अनोखे दृष्टिकोण को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा और सोनिया यादव द्वारा किया गया।

कंप्यूटर विज्ञान और प्रबंधन विभाग के 150 से अधिक छात्रों ने इस सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में आईआईसी के सभी सदस्य उपस्थित थे। जिनमें डॉली मंगला, रीना किंगर, डॉ. दीपमाला, प्रीति शर्मा, तथा निशा शामिल थीं। कार्यक्रम डॉ. शिल्पा गोयल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : अब डबुआ मंडी में किसान और मजदूरों को मिलेगा 10 रुपए में भरपेट भोजन