Faridabad News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा पूर्ण विकास : राजेश नागर

0
128
The state is undergoing full development under the able leadership of Chief Minister Naib Singh Saini: Rajesh Nagar
प्रदेश राज्यमंत्री राजेश नागर विकास कार्यों का रिबन काट शुभारंभ करते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बना हुआ है, क्योंकि इस से न केवल क्षेत्र के विकास को प्रगति मिलती है, बल्कि प्रदेश के भविष्य का खाका भी तैयार होता है।हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने आज रविवार को गांव तिलपत, भूपानी और भतौला में लगभग 04 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का रिबन काट शुभारंभ किया।

राज्यमंत्री राजेश नागर ने आज गांव गांव, भूपानी, भतौला में विभिन्न विकास कार्यों जैसे भूपानी गांव में बारात घर को पूरा करने और सौंदर्यीकरण कार्य, विभिन्न सडक़ो पर इंटरलॉकिंग टाइल लगवाने का कार्य, तालाब की सफाई, होली चौक से मेहरचंद सरपंच घर और बारात घर से सरकारी स्कूल तक नाली का निर्माण और 02 नए ट्यूबवेल की स्थापना जैसे कार्य शामिल है।

इस अवसर पर पार्षद रवि भड़ाना, प्रहलाद शर्मा, शशि अधाना, मुकेश झा, कुलदीप गुप्ता, ओमदेव शर्मा, अजय चंदीला, लोकेश बैंसला, सुमंत चंदेल, वासुदेव भारद्वाज, ओम दत्त शर्मा, प्रवेश शर्मा, बब्बल बैंसला, महेश कुमार, सरपंच संजय भाटी, फिरे चंदीला, सुरेंद्र बिधूड़ी, सुबाष चंदीला, अजयवीर सरपंच, ओमप्रकाश चंदीला, चतर चंदीला, नंदू चंदीला, करतार चंदीला, रवि, ललित सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : Faridabad News : रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजलि, किए हैलमेट वितरित