![The second evening of the 38th Surajkund International Crafts Fair was dedicated to Rajasthani folk artists Faridabad News : 38 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले की दूसरी शाम रही राजस्थानी लोक कलाकारों के नाम](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2025/02/The-second-evening-of-the-38th-Surajkund-International-Crafts-Fair-was-dedicated-to-Rajasthani-folk-artists-e1739103075626-696x612.webp)
(Faridabad News) सूरजकुंड (फरीदाबाद)। 38 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला में दिनभर जहां पर्यटक देश-विदेश की ओर से लगाई गई विभिन्न उत्पादों की स्टॉल पर पहुंचकर शिल्प कला को देखा और खरीददारी की वहीं अनेक प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भी चखते हुए सांस्कृतिक संध्या में भागीदार बन रहे हैं। पर्यटन निगम हरियाणा की तरफ से हर संध्या को शानदार बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।
इसमें हर रोज देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियां दर्शकों को खूब लुभा रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार मामे खान ने अपनी गायकी से देर रात तक समां बांधे रखा। सूरजकुंड मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में आओ जी पधारो म्हारे देश… गीत गाकर लोक गायक मामे खान ने मेले में आए आगंतुकों व पर्यटकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
एक के बाद एक गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया
इस गीत में अतिथि देवो भव: की झलक दिखाई दी। कलाकार मामे खान ने एक के बाद एक गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने मंच से मां तुझे सलाम, मुझसे नैना मिला के, जब भी देखूं बणना की लाल-पीली अखियां, सजदा तेरा सजदा, तेरे मस्त-मस्त दो नैन और थारी शरारत में सब जानू… मैं चौधरी आदि गीतों की प्रस्तुति दी तो दर्शक अपने आपको झूमने से रोक नहीं पाए।
वहीं मंच से कई बार लोगों के बीच आकर मामे खान ने गायकी की। कलाकार को अपने बीच पाकर लोग खुशी से झूम उठे और उनके साथ खूब सेल्फी ली। उन्होंने बिना किसी अंतराल के करीब दो घंटे की बेजोड़ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा नेटबॉल की पुरूष व महिला वर्ग की टीमों ने फाईनल में किया प्रवेश