(Faridabad News) ग्रेटर फऱीदाबाद। आराध्य धाम प्रणेता आचार्य अरुण सागर के मार्गदर्शन में सेक्टर 88 में अमृता हॉस्पिटल के निकट लेबर कालोनी में जैन इंजिनियरस सोसाइटी व अन्य जैन संस्थाओं के सदस्य परिवारों ने 100 से अधिक कंबल वितरित किए।
मीटिंग में इस सर्दी में गरीबों को कम्बल बांटने का निर्णय लिया गया था
इस क्रम में डॉ सुभाष जैन के आवास पर आयोजित जेस की मीटिंग में इस सर्दी में गरीबों को कम्बल बांटने का निर्णय लिया गया था। जैन समाज फरीदाबाद ने बड़ी उदारता से आर्थिक सहयोग दिया व आराध्य धाम प्रणेता आचार्य अरुण सागर के मार्गदर्शन में 200 कम्बल मंगाए गये जो जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किये गये।
कल 100 से अधिक कम्बल अमृता हॉस्पिटल के निकट मजदूरों को जेस, सखी, आराध्य धाम कार्यक्रम में इंजिनियर अरुण कुमार जैन, इंजिनियर डीके जैन, रेखा, सुरेंद्र जैन, मंजू, राकेश सल्होत्रा, अमित जैन, धीरज जैन, सुशील जैन ने भाग लिया। जबकि आर्थिक सहयोग देने वालों में दिनेश जैन, डॉ आकांक्षा, इंजिनियर अभिनव जैन, प्रिया जैन, संजय जैन, नीरज जैन आदि रहे। कार्यक्रम के पश्चात अरुण जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : निखिल बने पटवारी से एनफोर्समेंट अधिकारी