Faridabad News : कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

0
133
कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

(Faridabad News) बल्लभगढ़। नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर सेक्टर-64 डी स्थित सभी सोसायटियों के सहयोग से शनिवार रात सोसायटियों के प्रांगण में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश के प्रसिद्ध कवियों ने ओज,हास्य व शृंगार रस की रचनाएं प्रस्तुत की। वरिष्ठ गीतकार नवाब केसर ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिनकी अनेक रचनाएं सुनकर श्रोता वाह-वाह कर उठे। पूर्व आयकर आयुक्त आलोक नाथ ने अपनी एक सशक्त कविता प्रस्तुत कर अध्यक्षीय संबोधन दिया।

इस दौरान दिल्ली के प्रसिद्ध हास्य कवि सुनहरी लाल वर्मा तुरंत व युवा कवि देवेन्द्र गौड़ ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि कुमार दत्त कुमार ने आज के दौर में ज्वलंत मुद्दों पर लोगों की उदासीनता पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा यह कैसा पागलपन है

परेशानी आई और हो गए तंग मैं पूछता हूं कायरों से, क्यों हार गए जीवन की जंग

कवि मोहन शास्त्री ने देश के सम्मान में कहा-वीरों का सम्मान जरूरी है, उनकी एक पहचान जरूरी है। हम-तुम रहें,रहें न रहें लेकिन यह हिंदुस्तान जरूरी है। कवि रामाशंकर राज ने अपनी गज़़लों से लोगों को बहुत प्रभावित किया तो वहीं राजेश तल्ख़ ने भी बेटियों पर पूरी गज़़ल सुनाकर श्रोताओं को मंत्र- मुग्ध कर दिया।

किसी वीर का सम्मान की बात कहीं तो किसी ने बेटी का सम्मान पर जोर दिया

राजेश तल्ख़ के इन शेरों को लोगों ने बहुत सराहा-अपनी बिटिया को सयानी देखकर सहमा-सहमा सा पिता है इन दिनों सिर्फ कुछ ऊंचाइयों के वास्ते आदमी कितना गिरा है इन दिनों। वहीं गीतकार डॉ. ज्ञानचंद ने बेटी की हत्या बहुत विचारणीय बात कही- मत ना मारो मैया मोरी ,बिटिया आज तुम्हारी ए ,मैं जीवन कौ बनूं सहारौ,यू ना तनिक विचारी ए, किशोर कुमार कौशल ने कुछ मुक्तक और दोहे प्रस्तुत करते हुए कहा कि चुनौती जब भी आती है,उसे स्वीकार करते हैं । नए संघर्ष का, तूफ़ान का सत्कार करते हैं पहाड़ों पर बनाते हैं वे झीलें मीठे पानी की जो अपने ही भरोसे रोज़ दरिया पार करते हैं।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र धाम के चप्पे-चप्पे पर विराजमान है ऐतिहासिक, पौराणिक तीर्थ:ज्ञानानंद

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें