(Faridabad News) बल्लभगढ। पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने रविवार को लगभग 1 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और शहरवासियों को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ के विकास को लेकर उन्होंने हमेशा हरियाणा सरकार से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मंजूर कराए हैं, जिसमें बल्लभगढ़ मोहना रोड पर बनाए जा रहे।

एलिवेटेड पुल,सोहना फ्लाईओवर को डबल करना, मुजेसर अंडरपास निर्माण की मंजूरी के साथ ही विधानसभा के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए हमेशा पूरी लगन के साथ कार्य किया है। विधायक पं मूलचंद शर्मा ने कॉलोनी वासियों को भरोसा दिलाया है कि बल्लभगढ़ शहर की साफ सफाई व्यवस्था और विधानसभा को सुंदर बनाने के लिए वह कार्य करेंगे।

छोटी सरकार से अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व नशेबाजों के खिलाफ कार्य : मूलचंद शर्मा

अब उनके साथ पार्षदों की छोटी सरकार भी बनकर तैयार है जो अपने-अपने वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य समस्याओं का समाधान करने व हरियाणा सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठा रही है और सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक भवनों में नशाखोरी कर आमजन को परेशान करने वालों पर कार्यवाही करने का काम करेगी। इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय जांगड़ा, मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी, बुद्धा सैनी, स्वराज भाटी, रोशन लाल, बंसी मेहता, बृजलाल शर्मा, सोनू ठुकराल, दुर्गेश शर्मा, कपिल, परवीन मेंदीरत्ता, टेकचंद शर्मा, सुषमा यादव, पुष्पा शर्मा, चंद्रसेन शर्मा सहित कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र धाम के चप्पे-चप्पे पर विराजमान है ऐतिहासिक, पौराणिक तीर्थ:ज्ञानानंद

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें