Faridabad News : प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित

0
103
विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।
विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।

(Faridabad News) बल्लभगढ़। सेक्टर-सात में शिक्षा विभाग ने खंडस्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह मुख्य अतिथि थे।

आठवीं कक्षा के छात्र व सुपर-100 में कक्षा दसवीं के छात्र भाग लेते हैं

राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले छात्रों को प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत मिशन बुनियाद व सुपर-100 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2018 से चलाई हुई है। मिशन बुनियाद में आठवीं कक्षा के छात्र व सुपर-100 में कक्षा दसवीं के छात्र भाग लेते हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है।

इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए फरीदाबाद में चार केंद्र बनाए हुए हैं उन्होंने बताया सुपर-100 की परीक्षा पास करने वाले छात्र को सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र में 11वीं व 12वीं कक्षा तक शिक्षा व छात्रावास में निशुल्क रहना व खाना दिया जाता है। इस दौरान विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाती है।

इसी की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत खंड के विद्यालय से आए छात्रों को परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व अध्यापक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : गुरु तेग बहादुर ने शहादत दिया गौरवपूर्ण जीवन जीने का संदेश : राजेश भाटिया