(Faridabad News) बल्लभगढ़। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में स्थानीय सेवा केंद्र बल्लभगढ़ ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा महाशिवरात्रि शोभा यात्रा निकाली गई द्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ महृषि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक के कुलपति डॉक्टर कृष्ण कांत गुप्ता ने शिव धव्ज दिखाकर किया।

इस मौके पर डॉक्टर कृष्णकांत गुप्ता ने सभी को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा की ये पर्व सर्व पर्वों में महान पर्व है और हमें इस दिन उपवास के साथ जीवन से बुराइयों को निकालने का भी संकल्प लेना चाहिए। संस्था की मुख्य संचालिका सुशीला बहन ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था महाशिवरात्रि वाले दिन इस पर्व को भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के 140 देशों में धूमधाम से मनाती है।

आत्मा को परमात्मा शिव की याद और सिमरन से ही पवित्र किया जा सकता

उन्होंने उपस्थित मेहमानों को स्मृति तिलक देते हुए ईश्वरीय स्मृति चिन्ह एवं प्रशाद भी दिया। वरिष्ठ पत्रकार रुपेश बंसल ने कहा की आत्मा को परमात्मा शिव की याद और सिमरन से ही पवित्र किया जा सकता हैं। वहीं ज्योति भाई ने जानकारी देते हुए बताया यात्रा का उद्देश्य जन जन तक ईश्वरीय आध्यात्मिक सन्देश देना हैं की परमात्मा शिव की याद, राजयोग से जीवन को श्रेष्ठ बनाना है।

इस यात्रा में लगभग 600 भाई बहने शवेत वस्त्र धारण किये हाथ में शिव धव्जा एवं सिर पर कलश रखकर चल रहे थे। शिवलिंग की झांकी एवं लक्ष्मी नारायण घोड़ो की बग्गी पर विराजमान थे।

भारत माता का ध्वज एवं शिव परमात्मा का ध्वज लिए भाई बहन आगे आगे चल रहे थे। बैंड बाजों के साथ शिव भोलेनाथ के गीत बजते हुए शोभा यात्रा रघुवीर कॉलोनी से सीताराम मंदिर अग्रसेन चौक ,मेन बाजार, अंबेडकर चौक ,बस अड्डा बाजार होती हुई अग्रवाल धर्मशाला से चावला कॉलोनी बाजार से 60 फ़ीट रोड से 100 फुट रोड होती हुई तिगांव रोड से वापिस स्थानीय सेवा केंन्द्र रघुवीर कॉलोनी पहुंची।

शोभा यात्रा का मेन बाजार में अनेक दुकानदारों ने स्वागत किया डॉ एनडी तिवारी, प्रवीण पेंट, तुलसी दास,. संजय विरमानी, फाइन वाच कंपनी से मनोज गोयल, सुनील गोयल, गोकुल घी वाले महेश मित्तल, लाइब्रेरी मार्किट से विजय अरोड़ा, अरोड़ा न्यूज एजेंसी से मदन लाल अरोड़ा, पंकज कालड़ा ,बस अड्डा बाजार एसोसिएशन से प्रेम खटटर, युवा नेता गौरव विरमानी, विजय आर्य, विजय विरमानी, वीरेंदर मनचंदा सहित अनेक दुकानदारों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

चावला कॉलोनी बाजार में अनिल गुलाटी, नितिन मंगला, संजय मनचंदा, वेद प्रकाश सपरा, गोस्वामी परिवार,. ईश्वर दयाल गोयल ने बुके देकर बहनों का स्वागत किया। शोभा यात्रा में ममता, सरोज, सीमा, संगीता, भारती, अंजू, विनेश, कंचन, पिंकी, प्रीति, रिम्पी, सपना, रघुवीर राव भाई, हरिकिशन भाई, मोंटू भाई हरीश, जितेंदर, संतोष भाई, सत्यनारायण, रोहताश, देवऋषि, महेंद्र भाई, सुरेश गुप्ता सहित अनेक भाई बहनें चल रहे थे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : यूजीसी विनियम, 2025 का किया स्वागत, सुझाव दिए