Faridabad News : सेक्टर-सात ईएसआई डिस्पेंसरी में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू होगी

0
61
Faridabad News : सेक्टर-सात ईएसआई डिस्पेंसरी में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू होगी
Faridabad News : सेक्टर-सात ईएसआई डिस्पेंसरी में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू होगी
  • मरीजों को सेक्टर-आठ अस्पताल में रैफर न कर मेडिकल कॉलेज किया जाएगा रैफर
  • मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए बनाया जाएगा अर्बन हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर
  • अभी खस्ताहाल अवस्था में है डिस्पेंसरी, अप्रैल से काम शुरू होने की उम्मीद

(Faridabad News) फरीदाबाद। सेक्टर-7 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी में जल्द ही सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरु की जाएगी है, जिससे प्रसूति विशेषज्ञता, हड्डी रोग, हृदय और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों को सेक्टर-8 अस्पताल में रेफर करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जरुरत पडऩे पर मरीजों को सीधे ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाएगा, जिससे उन्हें उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इससे डिस्पेंसरी से जुड़े करीब 20 हजार कार्ड धारकों को राहत मिलेगी।

सेक्टर-7 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी की हालत कई सालों से खस्ताहाल बनी हुई है। डॉक्टरों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है, छत का प्लास्टर कर बार गिर चुका है। डिस्पेंसरी में अक्सर जरूरी दवाईयों का अभाव रहता है। यहां खांसी, जुखाम, बुखार सहित अन्य बीमारियों के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।

मरीजों को मिलेगा बड़ा फायदा

फिलहाल सेक्टर-7 की यह डिस्पेंसरी खस्ताहाल स्थिति में है, लेकिन सुपर स्पेशलिटी ओपीडी जैसे प्रसूति विशेषज्ञ, हडडी रोग, ह्रदय, सांस रोगियों की ओपीडी शुरू होने के बाद यहां सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

अभी तक यहां आने वाले मरीजों को सेक्टर-8 अस्पताल रेफर किया जाता था, जिससे कई बार उन्हें लंबी कतारों और इलाज में देरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब इस नई सुविधा के तहत मरीजों को सीधे मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा, जिससे उनका इलाज तेजी से हो सकेगा।

मेडिकल कॉलेज से जुडक़र बनेगा अर्बन हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर

डिस्पेंसरी को मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए अर्बन हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर के रूप में भी विकसित किया जाएगा। इससे मेडिकल छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा और मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा, जिससे शहरी क्षेत्र में स्थित स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को खासकर ह्दय रोग, अस्थमा और किडनी रोगियों को शुरुआती चरण से भी उच्च स्तरीय इलाज मिल सकेगा।

विशेषज्ञों की संख्या बढ़ेगी

डिस्पेंसरी के अपग्रेड होने के बाद यहां मौजूदा डॉक्टरों के साथ अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।अभी हालत यह है कि डॉक्टर समय पर आते नहीं है। आने के बाद कई बार तीन से चार घंटे में निकल जाते हैं, जिससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को चक्कर काटने पड़ते हैं। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की देखरेख बढऩे से मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज की सुविधाएं मिल सकेंगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : महाशिवरात्रि पर्व पर बढ़ी बेर की मांग