Faridabad News : अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में अग्नि जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन

0
173
Faridabad News : अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में अग्नि जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

(Faridabad News) बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ में अग्नि सुरक्षा एवं आपातकालीन तैयारियों पर आधारित अग्नि जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करें एवं आपातकालीन परिस्थितियों में उनके प्रतिक्रिया कौशल को सशक्त बनाना था। उक्त शिविर कॉलेज के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, महासचिव दिनेश गुप्ता तथा प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

जागरूकता शिविर जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं

विंग-1 के प्रभारी डॉ. सचिन गर्ग के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन हुआ। जिन्होंने संपूर्ण आयोजन को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सचिन गर्ग ने जीवन-कौशल प्रशिक्षण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता शिविर न केवल छात्रों को सुरक्षित रहने के लिए प्रशिक्षित करते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रमुख संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. शिल्पा गोयल (डीन, प्रबंधन विभाग), डॉ. सीमा मलिक (एचओडी, वाणिज्य विभाग), मोहिनी वर्मा (एचओडी, कंप्यूटर विभाग), डॉ. दीपमाला, रितिका, पारुल, प्रीति, सुश्री रीना, डॉली और सोनिया यादव के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। उनके सहयोग एवं सहभागिता ने सत्र को और भी प्रभावशाली बना दिया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : जेसी बोस विश्वविद्यालय में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन