(Faridabad News) फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 129 वीं जयंती को उत्साह एवं श्रद्धा के साथ पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के सोशल वर्क के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यार्थियों को नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया

कार्यक्रम का शुभारंभ डीन अकादमिक प्रो. अतुल मिश्रा द्वारा किया गया। जिन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहसिक एवं संघर्षपूर्ण जीवन और उनके देश प्रेम पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कार्यक्रम की सराहना की और विद्यार्थियों को नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रोफेसर सीके नागपाल, एसो. प्रोफेसर अनुज आर्य, एसो. प्रोफेसर डॉ. पवन सिंह, और डॉ. पीएन बाजपेयी समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : केवल पात्र व्यक्ति को ही मिले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, अपात्र को नहीं : उपायुक्त