(Faridabad News) पृथला। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा प्रभारी चौकी सीकरी के सहयोग से पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और अध्यापकों को साइबर सुरक्षा और सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

साइबर अपराध क्या है

साइबर सुरक्षा सत्र के दौरान सुरेन्द्र ने बताया कि साइबर अपराध क्या है और इसके प्रकार साइबर अपराधियों द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीकों से लोगों को लालच या डर दिखाकर अपराध को अंजाम दिया जाता है। वहीं संचार साथी पोर्टल बताया गया। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह ने गुड समैरिटन रूल की जानकारी दी।

उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए प्रेरित किया और समझाया कि सडक़ पर की गई छोटी गलतियां भारी परिणाम ला सकती हैं। महिला सुरक्षा के विषय में इंस्पेक्टर सुनीता, प्रभारी सामुदायिक पुलिसिंग सेल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को जागरूक किया। स्कूल की प्रधानाचार्या और अध्यापकों ने इस पहल के लिए फरीदाबाद पुलिस की सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे इस प्रकार के अभियानों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं