Faridabad News : दुपहिया वाहन पर आवागमन करने वाले विद्यार्थियों करें हेलमेट का प्रयोग

0
121
Faridabad News : दुपहिया वाहन पर आवागमन करने वाले विद्यार्थियों करें हेलमेट का प्रयोग
छात्राओं को हेलमेट को लेकर जागरूक करते हु

(Faridabad News) बल्लभगढ़। अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में सडक़ सुरक्षा क्लब द्वारा बृहस्पतिपार को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। जिसमें विद्यार्थियों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने के उपयोगिता के बारे में अवगत कराया। इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना, इसके फायदे, गलत दिशा में ड्राइविंग से बचना, उचित दूरी एवं नियंत्रित गति जैसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना भी है।

आयोजन की प्रेरणा अग्रवाल महाविद्यालय की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता और महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ संजीव कुमार गुप्ता के निर्देशन में प्राप्त हुई। डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि हेलमेट सिर की चोटों को कम करने में कारगर है और हेलमेट पहनने से आपके सिर पर दुर्घटना के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है।

अधिकतर सडक़ दुर्घटनाएं दुपहिया वाहनों से संबंधित

सडक़ सुरक्षा क्लब की कन्वीनर डॉ सुप्रिया ढांडा ने विद्यार्थियों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे मे बताते हुए कहा कि अधिकतर सडक़ दुर्घटनाएं दुपहिया वाहनों से संबंधित होती है जिनमें से कई मामलों में हेलमेट न पहनने के कारण व्यक्ति की मौत होती है। डॉ सुप्रिया ने अपने व्याख्यान दिया।

वहीं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हेलमेट लगाने के महत्व को जाना तथा भविष्य में सडक़ सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करने की शपथ ली। इस आयोजन को सफल बनाने में सडक़ सुरक्षा क्लब की संयोजक डॉ सुप्रिया ढांडा, उपसंयोजक डॉ सीमा मलिक, सह संयोजक डॉ रीतिका, क्लब सदस्य नेहा गोयल, अनीता, डॉ रेणु बाला, लवकेश, सोनिया यादव, मोहित हुड्डा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : महिलाओं को पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध वुमेन सेफ्टी फीडबैक फार्म की दी जानकारी