Faridabad News : जानबूझकर लोगों को परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई : राजेश नागर

0
137
Faridabad News : जानबूझकर लोगों को परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई : राजेश नागर
लोगों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारी को फोन कर ते हुए।
  • राजेश नागर ने खुले दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं

(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज अपने भतोला निवास पर खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही निराकरण कर दिया। कुछ समस्याओं के बारे में अधिकारियों ने एस्टीमेट बनाने का समय मांगा है।

लोगों की समस्याओं का मौके पर निवारण करें

नागर ने कहा कि वह पहले भी लोगों के सेवक थे, आगे भी लोगों के सेवक रहेंगे। नागर ने कहा कि वह अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि लोगों की समस्याओं का मौके पर निवारण करें जिससे कि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। जानबूझकर लोगों को परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को निर्देश देकर इस मामले में व्यवस्था बनाने के लिए कहा

इस अवसर पर अपनी समस्या लेकर पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि नगर निगम ने 29 सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं लिया जा रहा है। जिस पर नागर ने अधिकारियों को निर्देश देकर इस मामले में व्यवस्था बनाने के लिए कहा। वहीं बडोली गांव से आए लोगों ने उनकी बाल्मीकि चौपाल के टपकने की शिकायत रखी।

उन्होंने मंत्री से इसके सुधार की मांग रखी। जिसपर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसका इएस्टीमेट बनाकर इस काम को करवा दिया जाएगा। इसी प्रकार सूर्य विहार पार्ट 2 में गली नंबर 16 को बनाने और अपनी सीवर आदि की समस्या लेकर पहुंचे लोगों की समस्या को दूर करने के लिए भी उन्होंने आदेश कर दिए। इसी प्रकार अन्य समस्याओं को भी दूर करने के उन्होंने मौके पर निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : पूर्व शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 117वां संस्करण