- नो इंट्री के दौरान सुबह 07 से 10:30 तथा सांय 05 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश रहेगा वर्जित
(Faridabad News) फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के दिशा निर्देशानुसार शहर में सुबह/सांय लगने वाले जाम को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा जाम की समस्या के निवारण के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा शहर में भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के लिए नो इंट्री के आदेशों की सख्ती से पालना कराने पालना करने के लिए भारी वाहन चालाको को अखवार/सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रकाशित करके अवगत कराया गया था कि भारी वाहनों के लिए सुबह 07 से 10:30 बजे तक तथा सांय 05 से रात 11 बजे तक नो इंट्री होगी।
उपरोक्त सूचना के उपरांत भी वाहन चालको द्वारा नो इंट्री के नियम का पालन नहीं किया गया। जिस पर यातायात पुलिस फरीदाबाद ने कार्रवाई करते हुए 05 दिसम्बर 292 व 06 दिसंबर को सायं 04 बजे तक वाहनों के की अवहेलना करने पर कुल 369 चालान किए गए है और यह कार्रवाही निरंतर जारी रहेगी।
यातायात पुलिस फरीदाबाद की आमजन से अपील है कि फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करके यातायात पुलिस का सहयोग करें।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : बाल विवाह रोकने के लिए एकजुट प्रयासों की जरूरत, हर व्यक्ति करे सहयोग