(Faridabad News) फरीदाबाद। आम बजट में सरकार ने अधूरे आवासीय प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए विशेष फंड देने की घोषणा की है। इस फैसले से ग्रेटर फरीदाबाद सहित पूरे जिले में रुके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिलेगी और हजारों घर खरीदारों को राहत मिलेगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से वर्ष 2011 में ग्रेटर फरीदाबाद को विकसित करने की योजना शुरु की गई।
सडक़, बिजली, पानी सहित आधारभूत ढांचा मजबूत करने के साथ ही रियल एस्टेट सेक्टर को निवेश का मौका दिया गया। यहां 60 से अधिक बिल्डर प्रॉजेक्ट चल रहे हैं। इनमें कई प्रॉजेक्ट पूरे हो गए तो काफी आधे अधूरे पड़े हैं। जिससे हजारों बायर्स का पैसा फंसा पड़ा है। केंद्रीय बजट में शनिवार को सरकार ने विशेष फंड जारी करने की घोषणा की है, जिससे अधूरे प्रॉजेक्ट दोबारा शुरु होंगे। लोगों को उनके घर मिल सकेंगे।
अधूरे प्रोजेक्ट्स के लिए नई योजना
शहरों के पुनर्विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के अर्बन चैलेंज फंड की घोषणा की गई, जिसके तहत सरकार और बैंकों की साझेदारी से रुके हुए प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष फंडिंग की जाएगी।
इस योजना के तहत :
- अधूरे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
- डेवलपर्स को लो-इंटरेस्ट लोन और टैक्स इंसेंटिव दिए जाएंगे।
- रेरा के तहत रजिस्टर्ड खरीदारों को प्राथमिकता मिलेगी।
ग्रेटर फरीदाबाद को होगा फायदा
ग्रेटर फरीदाबाद (नेहरपार) क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से कई आवासीय परियोजनाएं अटकी हुई थीं। इस बजट घोषणा से बड़ौली, खेड़ी, सेक्टर 75-89 जैसे इलाकों में रुके हुए प्रोजेक्ट्स फिर से शुरू होंगे। घर खरीदारों को समय पर फ्लैट की डिलीवरी मिलने की संभावना बढ़ेगी। रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश बढ़ेगा, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : अंबाला के पवन फरीदाबाद में अपनी हस्त शिल्प कला से नौ परिवारों को दे रहे हैं रोजगार